पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज यमुना घाटी पहुंचकर थाना पुरोला तथा बडकोट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर/स्टेशन परिसर की साफ-सफाई के साथ कार्यालय मालखाना, हवालात, मैस, बैरिक आदि का जायजा लेकर थाने पर लम्बित माल मुकदमाती, शिकायती प्रार्थना पत्र व विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके द्वारा थाने पर उपलब्ध शस्त्र, गोला बारुद्ध एवं आपदा उपकरणों को चैक करते हुये जवानों की वैपन हैण्डलिंग भी जांची गयी। थाने पर आने वाले फरियादियों से मृदु व्यवहार करने तथा उनकी शत्-प्रतिशत शिकायत दर्ज करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
विभिन्न पोर्टलों व सीसीटीएनएस के कार्यों को अपडेट रखते हुये पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय में निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा थाने पर उपलब्ध पत्रावलियों तथा रजिस्ट्रर का बारीकी से अवलोकन किया गया।
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने के साथ-साथ सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु जरुरी दिशा -निर्देश दिये गये । बाहरी व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत सत्यापन के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, आशुलिपिक श्री अजय कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री कोमल रावत सहित सम्बन्धित थाना/स्टेशन प्रभारी मौजूद रहे।