मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुड़की के नेहरू स्टेडियम में विकसित भारत- विकसित उत्तराखंड मेगा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी में विकसित हो रहे भारत और उत्तराखंड की अद्भुत और जीवत छवि को प्रस्तुत किया गया है। यह प्रदर्शनी ऐसा वातावरण प्रस्तुत कर रही है जिसमें हम सभी को एक नए भारत की झलक दिख रही है।
मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के प्रयासों से लगाई गई मेगा प्रदर्शनी की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि डीआरडीओ, इसरो, टीएचडीसी और भारतीय मानक ब्यूरो के साथ ही अनेक केंद्रीय एजेंसियो द्वारा स्टॉल लगाकर विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर हो रहे भारत की उपलब्धियो को इसमें प्रदर्शित किया गया है राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा भी इसमें स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यों एवं नवाचारों को प्रदर्शित करने के माध्यम से दर्शाए गए हैं। यहां प्रदेश के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु रखा गया है जो उत्तराखंड में सुदृढ़ हो रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारे देश को मिल रही उपलब्धियो को उजागर कर रही है, बल्कि यह 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के प्रतिबद्धता से जन-जन को जोड़ने का कार्य भी कर रही है ।
उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय प्राचीन काल से ही ज्ञान विज्ञान कला और संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है । इस अवसर पर सीएम धामी ने राज्य एवं केंद्र की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का एक वेंचर फंड भी तैयार किया जा रहा है। हमने 1 वर्ष के भीतर प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4: 4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया है। इतना ही नहीं पिछले साढे तीन वर्षों में सरकार ने प्रदेश के 20000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफलता प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्ष प्रदेश में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ भी किया गया है, जिसे वृहद स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने उत्तराखंड आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की डेमोगाफी संरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। हाल ही में हमने भू सुधार और भूख प्रबंधन कानून जिसे सशक्त भू कानून के रूप में भी जाना जाता है, को लागू करने लागू किया है । जिससे स्पष्ट हो गया है कि भू माफियाओ की उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी नीति और प्रयासों का ही परिणाम है की नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2023- 24 के सतत विकास के लक्ष्यों के इंडेक्स में उत्तराखंड को देश के प्रथम स्थान पर रखा प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा ,आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभा राज प्रजापति,, एसपी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।