30.3 C
Dehradun
Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारमुख्य सचिव ने जनपदों में समग्र शिक्षा तथा संपर्क फाउंडेशन के...

मुख्य सचिव ने जनपदों में समग्र शिक्षा तथा संपर्क फाउंडेशन के तहत टीएलएम डिजिटल रिसोर्स की उपयोगिता से संबंधित संपर्क योजना कि की समीक्षा

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जनपदों में समग्र शिक्षा तथा संपर्क फाउंडेशन के तहत टीचिंग लर्निंग मटीरियल (टीएलएम) व डिजिटल रिसोर्स की उपयोगिता से संबंधित संपर्क योजना की समीक्षा की । समग्र शिक्षा उत्तराखंड एवं संपर्क फाउंडेशन के बीच एमओयू के तहत वर्ष 2014 से संपर्क योजना के अंतर्गत राज्य के 13 जिलों के 95 ब्लॉक के 11479 स्कूलों में डिजिटल रिसोर्स टीवी डिवाइसेज, स्मार्ट एलइडी टीवी, संपर्क स्मार्ट शाला, एफएलएन एंड साइंस टीवी डिवाइसेज ( 1000 से अधिक ऑफलाइन कंटेंट के साथ) वीडियो आदि के माध्यम से स्कूलों को स्मार्ट क्लासेस में अपग्रेड करने का प्रयास किया जा रहा है।
सभी डीएम को संपर्क योजना के माह में एक बार अनिवार्यता समीक्षा की हिदायत देते हुए मुख्य सचिव ने डीएम डैशबोर्ड के माध्यम से इस योजना की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियो को डीईओ और बीईओ के साथ संपर्क योजना की स्कूलों में अधिकतम उपयोगिता की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। सीएस ने विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से भी इन इस योजना का अनुसरण सुनिश्चित करने की हिदायत दी। मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को जिला शिक्षा अधिकारियों तथा प्रिंसिपल डाइट DIETS को संपर्क योजना की उपयोगिता की समीक्षा तथा क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी हेतु सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए हैं ।
चंपावत, सितारगंज, पौड़ी, खिसू, डीडीहाट , तथा ऊखीमठ ब्लॉक में संपर्क योजना के संचालक पर विशेष फोकस करने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए तकनीक संचालित लर्निंग टूल्स को एकीकृत करना होगा, ताकि राज्य की विद्यार्थियों को एक उन्नत तथा परस्पर संवादात्मक (Improved & Interactive) शैक्षणिक अनुभव प्राप्त हो सके। मुख्य सचिव ने इस योजना को शिक्षा के क्षेत्र में महाभियांन बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसमें खंड शिक्षा अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत अभिभावकों के साथ ही सभी लोगों की सक्रिय भूमिका भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य भर में 3237 प्राथमिक विद्यालय तथा 1100 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ कुल 4337 विद्यार्थियों में संपर्क योजना का कवरेज दिया जा चुका है । इस प्रकार राज्य के 25% स्कूलों की योजना के तहत स्मार्ट क्लासेस में अपग्रेड किया जा चुका है। बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने शिक्षा विभाग एवं संपर्क फाउंडेशन द्वारा तैयार की गई टीचर्स रिपोर्ट कार्ड का भी विमोचन किया। बैठक में सचिव श्री रविनाथ रमन के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News