प्रदेश में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं को रोकने एवं नियंत्रित करने के लिए विभिन्न जनपदों में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में सीएम धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। यह मॉक ड्रिल वनाग्नि की घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी नियंत्रण के लिए एक अहम कदम है। प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। जीपीएस सेटेलाइट के माध्यम से भी वनाग्नि की दृष्टि से बेहद संवेदनशील स्थानो की निगरानी करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता से अपील की कि वनाअग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन का सहयोग करें और समय पर संबंधित सूचनाओं को विभाग के साथ साझा करें।