मुख्यमंत्री ने भी देहरादून फुटबाल एकेडमी की गर्ल्स को किया सम्मानित
आज दिनांक देर रात 38वे नेशनल गेम्स 2025 के मौली संवाद नेशनल स्पोर्ट्स कार्यक्रम मे परिचर्चा हुई जिसमें इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के प्रेस जर्नीलिस्ट, श्री वीरेन रसक्विना, अर्जुन अवार्ड, CEO ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट इंडिया हमें सुवसर मिला बताया की फेमस खिलाडी बनने के लिए सालों की तपस्या होती है 26 साल की हमारी तपस्या आज कामयाब हो गयी है इसलिए हमेशा नशे से दूर रहे, फ़ास्ट फूड से दूर रहे, खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं, सकारात्मक रहे..
मुख्यमंत्री जी और अन्य फेमस खिलाड़ियों ने डॉ रावत को मौली और मशाल का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया
डॉ रावत ने मुख्यमंत्री जी, खेल मन्त्री जी, चीफ खेल सचिव श्री अमित सिन्हा जी और स्पोर्ट्स डायरेक्टर का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा इतिहास लिखें नहीं जाते बनाएं जाते है जिसको कर दिखाया उत्तराखंड सरकार ने 38वॉ नेशनल गेम्स करा कर वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी खिलाड़ियों के देकर सफल आयोजन हो रहा है