5.2 C
Dehradun
Friday, February 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडरामनगर पुलिस ने 03 चोरी के मामलों का किया खुलासा, 04 चोर...

रामनगर पुलिस ने 03 चोरी के मामलों का किया खुलासा, 04 चोर गिरफ्तार

 

चोरी के माल सहित 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पिकप वाहन सीज

दूसरे मामले में चोरी किये मोटरसाइकिल व लॉकर के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार

दि0 30.01.25 को वादी आशीष सेमवाल क्वालिटी इन्जीनियर ए0आर0के0एस0 प्रा0लि0 द्वारा तहरीर दी कि धनगढ़ी नाले मे पुल बनाने के समान जिसमे 03 लोहे की शटरिंग प्लेट, 02 लोहे के कॉलम व 01 लेजर पाइप किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 27/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गय।
उक्त अभियोग के अनावरण हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा जिनके द्वारा दौराने चैकिंग एवं पूछताछ के उपरांत 03 अभियुक्तों के कब्जे से पिकप वाहन में चोरी किया गया माल बरामद गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी-
1- साकिर पुत्र भूरा निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा उ0सिं0नगर,
2- साकिर पुत्र हिदायत शाह निवासी ग्राम पोस्ट बुहरानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0,
3- सद्दाम पुत्र शाहिद हुसैन निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा उ0सिं0नगर को

बरामदगी-
वाहन पिकप नं0- Up23T1650 जिसमे चोरी किए सामान 3 लोहे की shuttering plate, 2 लोहे vt columns के टुकड़े , व 1 लोहे का lazer pipe

पुलिस टीम-
उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी
कानि0 संदीप सिंह
का0 राजीव कुमार

दूसरा मामला-

रामनगर पुलिस में मोटरसाइकिल एवं अलमीरा चोर को किया गिरफ्तार

दि0 29.01.25 को वादी वसीम पुत्र जमील अहमद नि0 नूरी मस्जिद खताडी रामनगर द्वारा तहरीर दी कि खुद की मो0सा0 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 25/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।
उक्त अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी के उपरांत अभि0 निसार पुत्र सफीक अहमद नि0 कार्बेट नगर गुलरघट्टी रामगनर उम्र 24 वर्ष को चोरी की मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ की गई तो अभि0 द्वारा बताया कि दि0 03.10.24 को छोई मे पोस्ट ऑफिस मे भी चोरी की गई थी जिसमे से उसके द्वारा अपने साथी के साथ दो लोहे की आलमारी भी चोरी की थी जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आऱ0 नं0 294/24 धारा 305ए/331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था ।
अभि0 की निशादेही पर पोस्ट ऑफिस से चुराए दो लॉकर बरामद किए गए।

पुलिस टीम-
उ0नि0 राजकुमारी
उ0नि0 तारा सिंह राणा
हे0का0 नसीम अहमद
कानि0 राशिद
का0 विपिन शर्मा
का0 जसवीर सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News