नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रदेश की ‘सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल’ झांसी के सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा झांकी में शामिल सभी 16 कलाकारों को 50-50 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे। सीएम धामी ने कहा निश्चित रूप से गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदेश को तीसरा स्थान मिलना हम सभी के लिए गौरव और सम्मान की बात है। आज संपूर्ण देश और प्रदेश के लोक संस्कृति को अलग पहचान मिल रही है ।