30.3 C
Dehradun
Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारराजभवन में आयोजित तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आज राज्यपाल ने किया समापन,...

राजभवन में आयोजित तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आज राज्यपाल ने किया समापन, इस वर्ष वसंतोत्सव 2025 की चल वैजंती (रनिंग ट्राफी) आईआईटी रुड़की को मिली

राजभवन में आयोजित तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आज समापन हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं, रंगोली तथा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिताओं, फोटो प्रतियोगिता आदि श्रेणियां के विजेताओं को सम्मानित किया गया। वसंतोत्सव के इस इन तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पों के प्राकृतिक सौंदर्य और अन्य कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया। वसंतोत्सव 2025 में इस वर्ष की चल वैजंती रनिंग ट्राफी आईआईटी रुड़की को मिली। गत वर्ष यह ट्रॉफी ओएनजीसी को मिली थी। इस वर्ष आईआईटी रुड़की को 10 श्रेणियां में और उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्थान एवं पत्थरचट्टा को तीन श्रेणियां में पुरस्कार प्राप्त हुआ। बसंतोत्सव में 15 श्रेणियां की 55 उप श्रेणियां में 165 पुरस्कार वितरण किए गए।

वसंतोत्सव 2025 के समापन अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया और वसंत के उत्सव में जन-जन का उत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में राजभवन के चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण रहा। जिसमें लगभग 2.7 लाख लोगों ने वसंतोत्सव में प्रतिभा किया।

राज्यपाल ने कहा कि इस महोत्सव में तकनीकी और नवाचार का भी उपयोग किया गया। जिससे इस उत्सव को और अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाया गया। राज्यपाल ने कहा कि पुष्पों से अर्थव्यवस्था में वृद्धि और निश्चित ही समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शहद, सुगंधित पौधों और फूलों के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं, जो राज्य की आर्थिक समृद्धि और ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है । उन्होंने कहा कि कृषि को महिलाओं और युवाओं की भागीदारी ने वह वसंतोत्सव को विशेष बनाया है। समापन समारोह में राज्यपाल ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों तथा प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक उद्यान विभाग, संस्कृति विभाग, सहित सभी सहयोगी विभागों को इस महोत्सव की सफल आयोजन की बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News