मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर उधम सिंह नगर में समान नागरिक संहिता एवं भू कानून के लागू होने और निकाय निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत के उपलक्ष पर आयोजित भव्य रोड शौ में प्रतिभाग किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग रैली में मौजूद रहे। जिनका सीएम धामी ने आभार और अभिनंदन किया। सीएम धामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जन सैलाब जनता के अटूट प्रेम, विश्वास और अपार समर्थन को दर्शाता है । आप सभी के इस अतुलनीय स्नेहा विश्वास और सहयोग से हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। यहां समर्थन विकसित उत्तराखंड के निर्माण की ओर बढ़ते हमारे कदमों को और अधिक शक्ति प्रदान करता है। रोड शो में मुख्यमंत्री धामी का काशीपुर के जनता, विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर नगर निगम में आयोजित अभिनंदन समारोह में 48.61 करोड़ की लागत के साथ विकास कार्यों का शिलान्यास व 61.95 करोड़ की लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान कुल 110.56 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने केवीआर अस्पताल से धनोरी तक व बिजनेस इन होटल से परमानंदपुर लिंक मार्ग तक चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, वृक्षारोपण, भूमिगत विद्युतीकरण तथा इसके स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किए जाने के लिए स्वीकृति प्रदान की। नगर निगम काशीपुर के संपूर्ण परिसर में पीपीपी मोड में नगर निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर एवं शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कार्य किए जाएंगे । नगर निगम काशीपुर के नव निर्मित 17 वार्ड में अवस्थाना सुविधाओं, सड़क, नाला, नाली , विद्युत एवं पार्क निर्माण कार्य कराए जाने है। राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल काशीपुर परिसर नगर निगम में हस्तांतरित करते हुए मुख्य मार्ग , मुख्य बाज़ार मार्ग चौड़ीकरण एवं पार्किंग युक्त शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कराया जाएगा । इसके अलावा भी कई कार्य इसमें कराये जाने हैं।
इसके अलावा काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का आधुनिकरण एवं पुनर्निर्माण कर नगर निगम काशीपुर द्वारा संचालन किया जाना है। मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 500 का विस्तारीकरण कर गिरीताल सरोवर में साइकलिंग पैदल ट्रेक निर्माण, नौकायन ,सजावटी विद्युतीकरण, सरोवर के अंदर स्तंभ निर्माण किए जाने हैं।
सीएम धामी ने कहा कि इस दिशा में हमने काशीपुर के सर्वांगीण विकास के लिए लगभग 111 करोड रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है । मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सभी परियोजनाएं न केवल इस क्षेत्र के आधारभूत सुविधाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी , बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही क्षेत्र के विकास आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगी।
सीएम धामी ने काशीपुर में भव्य रोड शो में किया प्रतिभाग, 110 करोड़ से ज्यादा की 19 विकास कार्यों का किया शुभारंभ एवं लोकार्पण
RELATED ARTICLES