मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर उधमसिंह नगर मैं समान नागरिक संहिता एवं भू कानून लागू किए जाने पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभा किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 111 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन गवर्नमेंट आफ इंडिया के लाभार्थियों को चाबी सौंप कर चेक वितरित किए। इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। जहां एक और केदारखंड की मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है वहीं दूसरी और मानस खंड के ऐतिहासिक मंदिरों का भी संरक्षण और जिर्णोद्धार किया जा रहा है। पहले की सरकारों में कट कमीशन और करप्शन हावी था लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में योजनाएं केवल शुरू ही नहीं होती बल्कि पूरी भी होती है। आज जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है वह निश्चित रूप से काशीपुर के उज्जवल भविष्य की आधारशिला साबित होगी।