मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मलेथा टिहरी में वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी स्मृति मेले के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास, महान योद्धा माधोसिंह भंडारी जी के आदम्य पराक्रम और उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। सीएम धामी ने कहा कि इस प्रकार के मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और नई पीढ़ी को हमारे भी नायकों के अदम्य साहस की गौरव गाथा से अवगत कराने में कारगर साबित होगा।