चार धाम यात्रा के लिए मानसून सीजन में सात कंपनियों ने हेली सेवा का संचालन बंद कर रखा है। प्रदेश सरकार की अनुमति पर ट्रांस भारत और हिमालय एविएशन कंपनी से हैवी सेवा संचालित की जा रही है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी सेरसी, फाटा से नौ कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जाती है । लेकिन मानसून सीजन में केदार घाटी में मौसम खराब रहने से कंपनियां हैली सेवा का संचालन बंद रखा है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्ता काशी, सेरशी, फाटा से नौ कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जाती है । लेकिन मानसून सीजन में केदार घाटी में भारी बारिश का वह मौसम खराब होने से कंपनियां हेली सेवा का संचालन बंद रखा है।