उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से चिंता काफी बढ़ गई है। पहाड़ी से मलवा और सड़क पर बोल्डर गिरने से सड़के बंद हो रही है। बदरीनाथ हाईवे समेत प्रदेश भर में 226 सड़के बंद हो गई है । प्रशासन की ओर से बंद सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है लेकिन खराब मौसम इसमें बाधा बन रहा है। बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग से पहाड़ी से लगातार आ रहे मलबे बोल्डर आने से बाधित है । बदरीनाथ हाईवे गुरुवार की रात को पहाड़ियों से लगातार आ रहे मलबे बोल्डर के कारण बाधित हो गया था। बागड़ में हाईवे शुक्रवार को अपहरण बात खुला , लेकिन नंदप्रयाग नगर के निकट बद्रीनाथ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क शनिवार देर शाम तक भी नहीं सुचारू नहीं हो सके। नंदप्रयाग में फंसे वाहनों को अल्प वैकल्पिक मार्गो से निकाला जा रहा है । आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि हाईवे सुचारु करने के लिए मशीनों में लगातार कार्य किया जा रहा है पर पहाड़ी से लगातार आ रहे भारी मलबे फिर भी सड़क पर फिर सड़क पर आ रहा है । बताया जा रहा है कि सड़क के दोनों और मशीन लगाई गई है ताकि पहाड़ी से आ रहे हैं मलबे को तत्काल हटाया जाए। नंदप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे जिन स्थानों पर संवेदनशील बना है वहां पर सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। नंदप्रयाग निकट बदरीनाथ हाईवे शनिवार को फिर सुबह 7:00 बजे मलवा आने से कारण अवरुद्ध हुआ जिसे 11:00 बजे सुचारु किया जा सका। नंदप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे बाधित होने से वहां नंदप्रयाग से कोर्ट सड़क में आवाजाही कर रहे हैं। सिंगल लेन की यहां सड़क भी कई स्थानों पर संवेदनशील बनी है । भारी वाहनों के भी इसी सड़क से आने की मजबूरी के कारण सड़क पर वहां का जाम लगा है।