वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान, गोपेश्वर मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ0 संगीता, क्राइस्ट एकादमी एवं डॉ0 परमजीत बगोरिया, गोपेश्वर एवं श्रीमती शिखा अग्रवाल, उद्यमी ने बतौर अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संस्थान की समस्त शिक्षिकाये, महिला कर्मचारी एवं सभी छात्राऐ उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल एवं सभी अथितियों ने दीप प्रज्योलित कर किया ।
कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पोस्टर, निबंध, भाषण और कविता की प्रतियोगिता कराई गयी जिसमे निबंध प्रतियोगिता मे सिविल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष की
कु0 प्रतीक्षा बहुगुणा एवं कु0 बीना प्रथम स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता मे कंप्यूटर साइंस तृतीय वर्ष से आदित्यओम सक्सेना प्रथम स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता मे राहुल पाण्डेय प्रथम स्थान पर रहे और भाषण प्रतियोगिता मे कु0 सुदेशना सरकार प्रथम स्थान पर रही।
कार्यक्रम मे महिला सशक्तिकरण, प्रेरणा और उनकी सफलता की कहानियो को साझा किया।
कार्यक्रम मे सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
कार्यक्रम मे संस्थान के निदेशक समेत अतिथि श्रीमती शिखा अग्रवाल, डॉ0 संगीता, क्राइस्ट एकादमी एवं डॉ0 परमजीत बगोरिया, गोपेश्वर,श्रीमती मोनिका बर्त्वाल जी, श्रीमती आकांशा जी डॉ0 बीना खाती जी , व अन्य सभी शिक्षिका महिला एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान, गोपेश्वर मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे कार्यक्रम का किया गया आयोजन
RELATED ARTICLES