राजभवन में आज से तीन दिवसीय बसंतोत्सव 2025 पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ । आज से राजभवन में रंग-बिरंगे फूलों का मेला लग गया है। तीन दिवसीय बसंतोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल ने किया। पहले दिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 तक व 8 , 9 मार्च को सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक आमजन के लिए राजभवन में निशुल्क प्रवेश सुविधा उपलब्ध है।
इस आयोजन में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की कुल 55 उप श्रेणियां शामिल है, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मंडल की ओर से चयनित विजेताओं को 9 मार्च को कुल 165 पुरस्कार दिए जाएंगे।
राज्यपाल ने निर्देशन में इस वर्ष बसंतोत्सव में कई नवीन पहल शुरू की गई है। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने इस आयोजन में आने वाले लोगों की गणना के लिए एआई एप्लीकेशन तैयार की है, जिसके लिए राजभवन के मुख्य द्वार पर एआई इनेबल कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा बसंतोत्सव में आने वाले आगतुक वेबसाइट www.vmsbutu. it.com पर भी पंजीकरण करा सकते हैं। यहां रजिस्ट्रेशन करने पर आगंतुक की सुविधा के लिए एआई कार्ड जनरेट होगा , यह रजिस्ट्रेशन ऐच्छिक होगा।
आईटीडीए की ओर से फीडबैक सिस्टम के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं , जिसमें आगंतुक अपने सुझाव और अनुभव साझा कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य वसंतोत्सव को अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाना है। वसंतोत्सव 2025 न केवल पुष्प प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा, बल्कि यहां नवाचार और तकनीकी विकास के नए आयाम भी स्थापित होंगे।
राज्यपाल ने इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा इस वर्ष के लिए विशेष डाक आवरण के लिए चयनित औषधिय गुणो से भरपूर पौधे जटामांसी का विमोचन किया। साथ ही डाक विभाग देहरादून द्वारा लगाई गई भव्य डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ हुई।