03.07.2024 को दिल्ली एनसीआर राज्य आंदोलनकारी,अनिल पंत, संरक्षक मनमोहन सिंह, अध्यक्ष शिव सिंह रावत,देव सिंह रावत, राम सिंह फरस्वाण,पदम सिंह बिष्ट, जगदीश थपलियाल, एसपी बलूनी,एस के जोशी इत्यादि माननीय सांसद ( Loksabha)पौड़ी गढ़वाल & राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बीजेपी श्री अनिल बलूनी जी से उनके निवास पर,अभी तक जो उत्तराखण्डीआंदोलनकारी चिन्हित नहीं हो पाए हैं उनकी समस्या को लेकर मुलाकात की . ..! माननीय सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो उत्तराखण्ड शासन से उनकी समस्या का हल कराने की कोशिश करेंगे .! मुझे भी आंदोलनकारियों के साथ रहने का सौभाग्य मिला. .!
CA राजेश्वर पैन्यूली ..!
सह-संयोजक,आर्थिक प्रकोष्ठ, बीजेपी ,उत्तराखण्ड