डॉ विरेन्द्र सिंह रावत एक ऐसा नाम जो पुरे हिंदुस्तान मे हर कोई जानता है की उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य बनकर 25 सालों मे हजारों शिष्यों खिलाडी, कोच और रेफ्रीयों का उज्ज्वल भविष्य बनाया है
डॉ रावत एक रेल का इंजन बनकर हर वर्ष नए नए डब्बे ( खिलाड़ियों ) को जोड़ते रहे उचित राह दिखाते रहे और जिसने उनके दिशा निर्देशों का पालन किया आज वो सभी युवा उचित मुकाम पर है
इसी का उदाहरण आपके लिए हमारे परम् शिष्य ने कर दिखाया प्रवीन राज सिंह रावत ने बचपन से खेलने का शौक और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर मे फुटबाल मे दाखिला लिया गुरु हरबीर सिंह से कोचिंग ली समय समय पर डॉ रावत ने प्रोत्साहित किया और फिर जूनियर नेशनल खेला कुछ साल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री के साथ भी खेलकर अपना जौहर दिखाया 2005 मे ज़ब उत्तराखंड स्टेट सचिव श्री अख्तर अली ने डॉ रावत को सीनियर संतोष ट्रॉफी टीम का हेड कोच बनाया था रावत ने बेहतरीन कोचिंग दी थी तब प्रवीन रावत ने अपना जलवा दिखाया था और बेहतरीन लेफ्ट बेक खेलते हुवे मध्य प्रदेश की भारतीय खिलाड़ियों से भरी टीम को 2-0 से हराया था
डॉ रावत ने बताया की प्रवीन रावत का परिवार देहरादून के अजबपुर कला के बैंक कलोनी मे रहता है
प्रवीन ने एम कोम, एम पी एड, डी लाइसेंस किया हुवा है और अनगिनत स्कूल स्तर, यूनिवर्सिटी स्तर, जिला स्तर,, जिला लीग, आल इंडिया स्तर नेशनल स्तर की अनगिनत फुटबाल प्रतियोगिता मे टीम को विजय बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
महत्वपूर्ण बात है प्रवीन के दोनों पैर फुटबाल की बारीकीयों को पड़ लेते है
प्रवीन मे एक खास बात रही है की खेल के साथ साथ पढ़ाई को नहीं चौड़ा और प्रतेक वर्ष कुछ ना कुछ हासिल करने की तम्मना रही है प्रवीन रावत आज भी 41 साल की उम्र मे बेहतरीन खिलाडी, कोच और रेफरी है और अपनी फिटनेस पर ध्यान रखते है
कल ही उन्होंने चंडीगढ़ मे आयोजित आल इंडिया फुटबाल फ़ेडरेशन दिल्ली द्वारा आयोजित सी लाइसेंस कोच का कोर्स कराया था जिसमें प्रवीन का बेहतरीन प्रदर्शन रहा डॉ रावत ने बताया है की हमारे दिशा निर्देश मे अभी तक उत्तराखंड से तीन खिलाड़ियों ने सी लाइसेंस कोर्स कम्पलीट किया हुवा है जिसमें उत्तराखंड पुलिस टीम के हेड कोच वीर सिंह नेगी, देहरादून फुटबाल एकेडमी के नितिन बुटोला और प्रवीन राज सिंह रावत ने, प्रवीन रावत वर्तमान मे 15 साल से देहरादून के कसीगा इंटरनेशनल स्कूल मे हेड फुटबाल कोच है और कोच बनकर अनगिनत प्रतियोगिता को जीता है
डॉ रावत ने उम्मीद और आशा की है की आने वाले समय मे हम स्टेट एसोसिएशन के साथ मिलकर अच्छे खिलाडी रेफरी, कोच बनायेगे जिससे उत्तराखंड मे राज्य खेल फुटबाल मे उत्तराखंड का नाम रोशन हो
डॉ रावत ने बताया की वर्ष 2024 मे उत्तराखंड मे स्टेट सचिव अख्तर अली के साथ मिलकर बहुत बड़ी बड़ी उपलब्धियां राज्य ने प्राप्त की है हम जिसमें आई लीग, युथ लीग, स्टेट लीग, रेफरी कोर्स, कोच के कोर्स, बेहतरीन खिलाड़ियों का सिलेक्शन आदि काम किए गए है
डॉ रावत ने प्रवीन राज सिंह रावत को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी है की भविष्य मे इसी तरह आप तरक्की करते रहे