रुद्रपुर में विजिलेंस टीम की सतर्कता ने जिला आपदा अधिकारी को 70000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जिला आबकारी अधिकारी ने मदिरा कारोबारी को 10.21 लाख रुपए के माल के ऐवज में 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की थी। विभाग के निदेशक डॉक्टर वी मुरुगेशन ने ट्रैप करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल के पर्यवेक्षण में टीम रुद्रपुर पहुंची। यहां टीम ने जिला आबकारी अधिकारी जी-8 प्रकाश सिटी काशीपुर निवासी अशोक कुमार मिश्रा को ₹70000 की रिश्वत लेते कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीओ मनराल ने बताया कि खटीमा के देसी मुदिरा की दुकान स्वामी ने साल 2023 24 में आवंटित दुकान का इस साल नवीनीकरण कराया। वर्ष 2023 24 को में दुकान स्वामी की ओर से पूरा अधिकार जमा करा दिया गया था। पिछले वर्ष मे जमा अधिभार का 10, 21, 417 रुपए का माल वह नहीं ले पाया था। आरोप है कि इस मामले को लेने के लिए उसने जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा से मांग की थी। इस पर मिश्रा ने अधिभार के 10% के हिसाब से रिश्वत मांगी। इस पर उसने विजिलेंस शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की