प्रदेश भर के विभिन्न छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं शोधार्थियों हेतु और अधिक सुविधा एवं मंच प्रदान करने तथा भविष्य की विभिन्न योजनाओं के निर्माण हेतु आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) एवं तुलाज संस्थान देहरादून के मध्य एमओयू किया गया। इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि राज्य के शिक्षण एवं शोध संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का लाभ राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी मिले। यूसर्क एवं तुलाज संस्थान सहयोगात्मक रूप से विज्ञान, शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार संबंधी कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। प्रोफेसर रावत ने कहा कि अनुसंधान और नवाचार के साथ साथ स्टार्टअप और उद्यमिता, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, उत्तराखंड में संस्थानों के बीच शैक्षणिक वृद्धि की दिशा में काम करने हेतु यूसर्क एवं तुलाज संस्थान के मध्य एमओयू किया गया। तुलाज संस्थान के निदेशक डॉ संदीप विजय ने कहा कि ये एम.ओ.यू. यूसर्क के चेतना केन्दों से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण साबित होगा। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थान मिलकर प्रदेश के अंतिम छोर से आने वाले छात्र को भी विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ ही उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने हेतु मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर ओमप्रकाश नौटियाल एवं तुलाज संस्थान के डॉक्टर सुनील सेमवाल उपस्थित रहे।