राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज राजभवन के मुख्य प्रवेश ‘द्वारमण्डपम भवन’ का लोकार्पण किया। यह प्रवेश द्वार उत्तराखंड के पारंपरिक पहाड़ी शैली से निर्मित है और अपनी भव्यता एवं आकर्षण के माध्यम से प्रदेश के सांस्कृतिक धरोहर और वास्तु कला को दर्शाता है। इस मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ आगंतुको की सुविधा के लिए आगंतुक कक्ष, सीसीटीवी कक्ष और मुख्य सुरक्षा अधिकारी कक्ष का भी निर्माण किया गया है। इन कक्षों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त और आरामदायक बनाया गया है ताकि आगंतुको और सुरक्षा कर्मियों को बेहतर अनुभव और कार्य स्थल मिल सके। इस अवसर पर राज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उत्कृष्ट निर्माण कार्य के लिए बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नवनिर्मित प्रवेश द्वार और अन्य कक्षो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही इस कार्य में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों को भी सम्मानित करते हुए उनके समर्पण और परिश्रम के प्रशंसा की। राज्यपाल ने कहा कि लंबे समय से प्रशिक्षित इस प्रवेश द्वार का निर्माण आवश्यकता और स्थानीय वास्तु शैली के अनुरूप किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रवेश द्वार न केवल आगंतुको को उत्तराखंड की समृद्ध वास्तु शैली और संस्कृति का अनुभव प्रदान कराएगा, बल्कि सुरक्षा अधिकारियों और उनके क्रमिको के लिए भी एक बेहतर कार्य क्षेत्र सुनिश्चित करेगा।