23.2 C
Dehradun
Monday, February 17, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने की शिरकत, प्रीतम भरतवाण, पांडवाज, बसंती बिष्ट ने दी भाव्य रंगारंग प्रस्तुति

 

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न जनपदों द्वारा लगाई गई अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने राज्य में निबंध, स्लोगन, पेंटिंग, क्विज एवं रील प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नगद धनराशि देखकर सम्मानित किया।
साथ ही इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कैलेंडर, टी-शर्ट, शुभंकर, सरूली सुम्याल का भी विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्कर्ष कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए सुदृढ़ लोकतंत्र आवश्यक है और लोकतंत्र की सुंदरता का आधार मतदाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने विवेक के आधार पर निर्भीकता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की सुंदरता में अपना अमूल्य सक्रिय योगदान दें। राज्यपाल ने कहा कि मतदान करना अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। मतदान करके लोग निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी करते हैं मतदान से देश का लोकतंत्र और अधिक शक्ति संपन्न होता है। राज्यपाल ने निर्वाचन विभाग उत्तराखंड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में दुर्गम क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सभी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहे हैं, जिससे देश के सामने उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। राज्यपाल ने सभी लोगों विशेषकर का युवा मतदाताओं का निर्वाचन में बढ चढ़कर प्रतिभाग करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता तभी होगी जब सभी लोग मतदान करेंगे।

इस अवसर पर सचिव निर्वाचन श्री दिलीप जावलकर ने निर्वाचन विभाग की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी वी आर सी पुरुषोत्तम की ओर से डॉक्टर विजय कुमार जोगडंडे ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पदम श्री माधुरी बडथवाल, पदम श्री डॉक्टर कल्याण रावत भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डाॅ प्रीतम भरतवाण, पांडवाज, डॉक्टर बसंती विष्ट, ने भव्य रंगारंग प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में उत्कर्ष कार्य करने वाले कार्मिक भी हुए सम्मानित

सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 में उत्कृष्ट कार्य हेतु आपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगडंडे, नगर आयुक्त नमामि बंसल, सीडीओ टिहरी अभिषेक त्रिपाठी, सीडीओ आकांक्षा वर्मा, युक्त मिश्र मिश्र सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, निदेशक एनआईसी मनीष जुगरान, डीएसपी प्रशांत कुमार, पुलिस कांस्टेबल नितिन रावत, कमल किशोर जसोला एएसआई, सुरेश सेही को भी पुरस्कृत किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में 15 को किया गया सम्मानित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News