Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडराजकीय इण्टर कॉलेज बिनोली सटेढ़ में बच्चों को वितरित किए गए ट्रैकसूट

राजकीय इण्टर कॉलेज बिनोली सटेढ़ में बच्चों को वितरित किए गए ट्रैकसूट

राजकीय इंटर कॉलेज बिनोली सटेढ़ में ट्रैक सूट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  हम बच्चों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े, और उनकी मुस्कान और चंचलता देखकर मन प्रफुल्लित हुआ। यह विद्यालय अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित है। मेरे लिए यह विद्यालय महत्वपूर्ण है क्योंकि कक्षा ९ में मैंने भी कुछ महीनों के लिए यहां शिक्षा ग्रहण की थी, जब तक कि एकीकृत छात्रवृत्ति की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ। ट्रैक सूट बांटने का मुख्य उद्देश्य यह था कि बच्चे आसानी से खेल-कूद सकें। साथ ही, दुर्गम क्षेत्र के बच्चों से वार्तालाप कर उनके मन की बात जान सकें और उन्हें प्रोत्साहित कर सकें।

मैं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय पांडे और स्पोर्ट्स टीचर श्री नरेंद्र सिंह का आभारी हूँ कि उन्होंने हफ्ते में एक दिन बच्चों को ट्रैक सूट में विद्यालय आने की अनुमति दी। विद्यालय में लगभग 150 बच्चे अध्ययनरत हैं। बच्चों से बात कर हमें बहुत अच्छा लगा, उनकी तत्परता और ज्ञान का स्तर काफी अच्छा था। इस विद्यालय में सनढा, तलाई, गलीगाँव, सटेढ़, केदार, बिनोली, नौगाँव, खोपड़, और सदीगाँव सहित अन्य गाँव के बच्चे पढ़ने आते हैं।

बच्चों को संबोधित करते हुए मैंने यही आह्वान किया कि वे एक अच्छे इंसान बनें और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। हमारे होनहार छात्र अडवय गुप्ता ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उनसे अपील की कि वे समय का सदुपयोग करें। सुश्री पूजा गुप्ता ने अध्यापकों, बच्चों, और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन काउंसलिंग देने की पेशकश भी की। अध्यापकों और बच्चों ने सुश्री पूजा गुप्ता, श्री कुणाल गुप्ता, अडवय गुप्ता और मुझे उनके बारे में सोचने के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय के पी.टी.ए. अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह बसनाल और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महेश चंद्र उप्रेती ने बच्चों और क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार प्रकट किया।

आज बच्चों से जुड़कर मुझे अपना बचपन याद आ गया और इस कार्यक्रम ने मुझे यह भी याद दिलाया कि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य बदल सकती है। इस आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन मिला, और अडवय गुप्ता द्वारा कही गई बातें उन्हें प्रेरणापूर्ण लगीं। अडवय गुड़गांव के श्रीराम स्कूल, दिल्ली में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत हैं। उनके और उनके माता-पिता द्वारा कई समाजोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री पांडे ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया और अडवय गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe