भारत आज अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उन्हें विकसित भारत के लिए देशभर से क्या-क्या सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा कि 2047 सिर्फ शब्द नहीं है, इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है । लोगों को सुझाव के लिए बोला गया था इसके लिए लोगों ने अनगिनत सुझाव दिए हैं। हर देशवासी का सपना उसमें प्रतिबिंबित हो रहा है । चाहे युवा हो, बुजुर्ग हो, गांव के लोग हो, शहर में रहने वाले, किसान, आदिवासी, दलित महिलाएं हर किसी ने 2047 में जब देश विकसित भारत की आजादी का पर्व मनाएगा, तो हर व्यक्ति का उसमें योगदान रहेगा । किसी ने स्किल कैपिटल बनाने का सुझाव रखा है, तो किसी ने भारत में को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का सुझाव रखा है, किसी ने विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर बनाने का सुझाव रखा है, हमारा स्किल युवा दुनिया की पहली पसंद बनता जा रहा है। नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर इस बार 11 श्रेणियां के तहत 18000 मेहमान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे खास बात यहां थी कि इनमें से 6000 खास मेहमान महिला, किसान, युवा और गरीब वर्ग के थे । उन्होंने 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए अपना विजन जनता के सामने रखा।
देशभर से मिले पीएम मोदी को सुझाव
पीएम मोदी ने बताया कि देशवासी भारत को कैसा देखना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने देशवासियों से मिली पूरी लिस्ट पढ़ कर सुना दी।
भारत दुनिया का स्किल कैपिटल बने
भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बने
भारतीय यूनिवर्सिटीज ग्लोबल बने
भारत का मीडिया ग्लोबल बने
भारत की स्किल्ड युवा विश्व की पहली पसंद बने।
भारत जल्द से जल्द जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने
सुपरफूड को दुनिया के हर डाइनिंग टेबल पर पहुंचना है , विश्व को पोषण देकर भारत के छोटे किसानों को समृद्ध बनाया जाए
कई ग्रीन फील्ड सिटी बनाना समय की मांग है शासन प्रशासन में कैपेसिटी बिल्डिंग बढ़ाई जाए
छोटी इकाइयों में शासन प्रशासन को दुरस्त किया जाए
न्याय में विलंब हो रहा है, यहां चिंताजनक है। हमारे देश के न्याय व्यवस्था में सुधार की बहुत जरूरत है
बढ़ती आपदाओं के बीच शासन प्रशासन के लिए अभियान चले
अंतरिक्ष में भारत का स्पेस स्टेशन बने
भारत की पारमपरिक औषधीय और वैलनेस आपके रूप में विकसित हो
भारत को जल्द से जल्द तीसरी बड़ी इकोनॉमी बननी चाहिए।