Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में नन्हे मुन्ने बच्चों के...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ किया ध्वजारोहण, साथ ही गिनाई सरकार की उपलब्धियां

 

पूरे प्रदेश में आज स्वतंत्रता दिवस पूरी धूमधाम से मनाया गया देश भक्ति के गीतों के साथ ही पूरा प्रदेश स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग गया। वहीं मुख्यमंत्री धामी के आवास पर देशभक्ति के गीतों के साथ हाथ में तिरंगा लहराते हुए बच्चों ने रैली निकाली और मुख्यमंत्री धामी ने आवास पर तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी से मुख्यमंत्री आवास जगमगा उठा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन और उदार कर लाभों तथा पूंजी निवेश में वृद्धि से उत्तराखंड देश में तेजी की से विकास के साथ आगे बढ़ रहा है । हमारा संकल्प उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ एवं आदरणीय राज्य बनाने का है ।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में सीएम ने शुभकामनाएं दी और कहां की पिछले तीन वर्षों में 15000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा की नीति आयोग की 2030 24 की एसडीजी सूचकांक में उत्तराखंड ने सतत विकास लक्षण में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 में कुल 3.5 लाख करोड़ निवेश समझौते हुए जिसमें 81000 करोड़ के समझौते की ग्राउंडिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में लगभग 2 लाख करोड़ की योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहे हैं । सरकार और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं काम में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सोलर प्रोजेक्ट लगाने को 70 फ़ीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है । अपणि सरकार पोर्टल, ई कैबिनेट, ई ऑफिस, सीएम डैशबोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाइन 1905 , सेवा का अधिकार और ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शी व्यवस्था अपनाकर राज्य में भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रयास किया गया है। भ्रष्टाचार का प्रभावी नियंत्रण के लिए जनता के लिए 1064 वेब एप लांच किया गया है ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन हब, एडवेंचर टूरिज्म हब, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है । उद्योग तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां तैयार की जा रही है । दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद देहरादून जल्द ही दिल्ली एनसीआर का हिस्सा बन जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समावेशी विकास के मूल मंत्र के साथ प्रदेश के सभी क्षेत्र के संतुलित एवं सामान विकास के साथ कार्य कर रही है । केदारनाथ व बद्रीनाथ की तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने को मानस खंड मंदिर माला मिशन की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। चारों धामों की कनेक्टिविटी के लिए ओल वेदर रोड , ऋषिकेश करण प्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है । जबकि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन सर्वे पर गतिमान है ।

सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 2025 तक 1.25 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह को 5 लाख तक का ऋण ब्याज बिना ब्याज के दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं । जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने को एक सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया । राज्य में दंगा रोधी कानून को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
उन्होंने कहा कि पीएम के ने वेड इन उत्तराखंड का मंत्र दिया है। राज्य सरकार ने वेडिंग डेस्टिनेशन की पहचान कर रही है। भविष्य में पूरी दुनिया से लोग यहां अंतिम शांति के लिए आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe