वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है । जिसमें पौड़ी जनपद में दिनांक 24.02.2025 से 04.03.2025 तक चलने वाली शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा में कुल 3707 पुरूष अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। भर्ती के तीसरे दिन आज दिनांक
26.02.2025 को 500 अभ्यर्थियों में से कुल 388 अभ्यर्थी शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थिति व 112 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। उपस्थिति हुए अभ्यर्थियों में से कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या 309 तथा 79 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए।
जिसमें शारीरिक नापजोख में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी 33, शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी 43, कुल 02 दो अभ्यर्थियों द्वारा दंड बैठक प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात स्वयं का स्वास्थ्य खराब बात कर अंतिम प्रतियोगिता दौड़ में प्रतिभा नहीं किया गया व 01 अभ्यर्थी लंबी कूद के दौरान चोटिल हो गया जिस कारण अभ्यर्थी आगे प्रतिभाग नहीं कर पाया।भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की नियमानुसार वीडियोग्राफी की जा रही है।
पौड़ी में चल रही पुलिस भर्ती फिजिकल के तीसरे दिन उपस्थित हुए कुल 388 अभ्यर्थी।
RELATED ARTICLES