अक्सर यह सुनने को मिलता है कि लोग अपनी खोई हुई वस्तु को पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जब ईमानदारी और फर्ज निभाने की बात आती है, तो कुछ ही लोग मिसाल कायम कर पाते हैं। चमोली पुलिस के एक जवान ने ऐसा सराहनीय कार्य किया, जिसने एक बार फिर ‘मित्र पुलिस’ की छवि को और मजबूत किया है।
आज दिनांक 26.02.25 को आरक्षी प्रवीन सौडियाल को गोपीनाथ मन्दिर में एक फोन गिरा हुआ मिला। एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी का फर्ज अदा करते हुए उन्होनें मोबाइल स्वामी के संबंध में अपने स्तर से ढूँढखोज की तो पता चला कि उक्त मोबाइल गोपेश्वर निवासी किसी महिला का है। जिसके पश्चात पुलिस कर्मी ने मोबाइल स्वामी को ढूँढकर उक्त मोबाइल को सकुशल महिला के सुपुर्द किया। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर महिला ने पुलिस कर्मी की ईमानदारी और तत्परता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।