24.5 C
Dehradun
Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
Homeपौड़ीसिलक्यारा सुरंग एक बार फिर चर्चा में: आज सुरंग को ब्रेकथ्रू...

सिलक्यारा सुरंग एक बार फिर चर्चा में: आज सुरंग को ब्रेकथ्रू कर आर पार किया गया, सुरंग के बाहर बने बाबा बौखनाग मंदिर की सीएम धामी ने की प्राण प्रतिष्ठा

 

वर्ष 2023 में सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग में भूस्खलन के कारण 41 मजदूर फंसने के कारण यह देश और दुनिया की चर्चा का विषय बना

यमुनोत्री। यमुनोत्री हाइवे पर प्रदेश की सबसे लंबी 4.5 किलोमीटर लंबी सिलक्यारा- पोलगांव सुरंग को आज ब्रेकथ्रू कर आर पार किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग के बाहर बने नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पूजा अर्चना की। इसके बाद ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में शिरकत की। 12 नवंबर वर्ष 2023 में निर्माणधीन पोलगांव सुरंग उस वक्त देश और दुनिया की चर्चा का विषय बना , जब वहां भूस्खलन के कारण 41 मजदूर फंस गए थे।

सुरंग मैं 17 दिनों तक 41 मजदूर फंसे रहे जिनके रेस्क्यू के लिए सरकार द्वारा हर तरीके के इंतजाम किए गए। बुधवार को इस सुरंग को आर पार होने के कार्यक्रम को एनएचआईडीसीएल और नवयुगा कंपनी की ओर से भव्य तरीके से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने शिरकत की। इस अवसर पर पहले उन्होंने सुरंग के बाहर नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए, उसके बाद बाबा के पशवा का आशीर्वाद लिया ।


एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी सुरक्षा के साथ सीएम और केंद्रीय राज्य मंत्री को सुरंग के अंदर ले गए और वहां पर सुरंग के भीतर बचे हुए हिस्से को ब्रेकथ्रू कर बाबा बौखनाग के जयकारों के साथ आर पार किया।

इस अवसर पर सीएम ने स्थानीय लोगों और एनएचआईडीसीएल को सुरंग ब्रेकथ्रू होने पर बधाई दी।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि आज बाबा बौखनाग के मंदिर का संकल्प भी पूरा हुआ है । वहीं उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि यहां उनके नेतृत्व में उत्तराखंड की कई बहुप्रिक्षित योजनाएं चल रही है । चार धाम यात्रा और वेदर रोड के लिए यहां मेल का पत्थर साबित होगा। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिलक्यारा हादसे के दौरान देश दुनिया के लोग मजदूरो के सलामती की दुआ करते रहे। उस समय बाबा बौखनाग ने हमें आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी उस समय लगातार अभिभावक की तरह जानकारी लेते रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News