उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण प्रदेश भर में 169 सड़के बंद हो गई हैं, जिससे यातायात ठप हो गया है । सड़के बंद होने की वजह से यात्री कई जगह फंसे हुए हैं । बंद सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम से परेशानी हो रही है। लोनिवी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में बारिश की वजह से 169 सड़के बंद चल रही है उन्होंने कहा कि बंद सड़कों को तेजी से खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। महाराज जी ने कहा कि राज्य गठन के बाद से मार्च 2024 तक राज्य में कुल 33512 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2024 -25 में 171 किमी मार्गों के नवनिर्माण का लक्ष्य भी रखा गया है। इसके साथी राज्य में कुल सड़कों की लंबाई 33683 किमी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में सड़कों को खोलने के लिए 151 मशीन तैनात की गई है। वहीं कर्णप्रयाग की पोखरी सड़क 5 दिनौ से बंद है ।