देहरादून 27 अगस्त। उत्तरांचल विश्वविद्यालय में आज 22वीं उत्तराखण्ड राज्य शूटिंग प्रतियोगिता-2024 में अपना हुनर दिखाने वाले निशानेबाजों का भव्य स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में एक गोल्ड मेडल एवं दो सिल्वर मेडल सहित कुल 07 मेडल उत्तरांचल विश्वविद्याल की झौली में आये।
यश जोशी को 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड मेडल जबकि 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल एवं 25 मीटर स्टैंडर्ड फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल प्राप्त हुए। अंशुमन सक्सेना को 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल एवं 25 मीटर स्टैंडर्ड फायर पिस्टल ब्राॅन्ज मेडल। अनिरूद्ध सिंह को 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल एवं 25 मीटर स्टैंडर्ड फायर पिस्टल में ब्राॅन्ज मेडल।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जोशी द्वारा निशानेबाजों को माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे निशानेबाजों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाकर न केवल अपना बल्कि विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए विश्वविद्यालय में आवश्यक वरियाताओं एवं सुविधाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
इस असवर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय की उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. श्रवण कुमार एवं खेल अधिकारी शिवा मलिक सहित विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर्स, प्रिन्सिपल एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।