अब उत्तराखंड में 20 कॉलेजों को मॉडल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सीएम आवास में हुई नियुक्ति पत्र आवंटन कार्यक्रम में यहां घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज में आधारभूत ढांचा मजबूत करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा मानवीय संसाधनों को तरसते का आधार है। युवाओं को सही दिशा देने में उच्च शिक्षा के महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए युवाओं को लगातार प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, तकनीक के विस्तार के क्षेत्र में कार्य किया जा रहे हैं। गौरव योजना के तहत राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को बैंकिंग एवं वित्तीय प्रशिक्षण और 5000 छात्रों के प्लेसमेंट का भी लक्ष्य रखा गया है । मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा के अंतर्गत लोक सेवा आयोग में चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र दिए, इसमें समाजशास्त्र , अर्थशास्त्र, अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थी शामिल थे।