Saturday, December 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedलूटपाट केंद्र बन चुके प्राइवेट विद्यालयों के खिलाफ मोर्चा ने बोला हल्ला.लेट...

लूटपाट केंद्र बन चुके प्राइवेट विद्यालयों के खिलाफ मोर्चा ने बोला हल्ला.लेट फीस के नाम पर ₹50 प्रतिदिन और अतिरिक्त जुर्माना पांच हजार-जन संघर्ष मोर्चा

लूटपाट केंद्र बन चुके प्राइवेट आदमियों के खिलाफ मोर्चा ने बोला हल्ला। #लेट फीस के नाम पर ₹50 प्रतिदिन और अतिरिक्त जुर्माना पांच हजार | विकासनगर – जन संघर्ष मोर्चा ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील में घेराव/प्रदर्शन कर फीस के नाम पर मजदूरों के शोषण के खिलाफ मा. मुख्यमंत्री को दिशा निर्देश उप मुख्यमंत्री विकासनगर श्री श्री विनोद कुमार को सौंप दिया गया। नेगी ने कहा कि वैसे तो प्रदेश भर के अधिकांश नामी-गिरामी (..भरने वाले) प्राइवेट स्कूल लेट फीस के नाम पर जुर्माना (जजिया कर) वसूलते हैं, लेकिन डीपीएसजी नामक प्राइवेट स्कूल लेट फीस के नाम पर ₹50 प्रतिदिन एवं उस दिन फीस जमा करके ₹50 प्रतिदिन के मिसल से एवं एक माह की निश्चित अवधि के बाद अतिरिक्त जुर्माना ₹5000 वसूल रहे हैं, जो कि खुलेआम लूट है, लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है | अभिभावक भय के कारण आवाज नहीं उठाती है, जिसका अत्यधिक लाभ ये लूटपाट केंद्र बन चुके प्राइवेट स्कूल उठा रहे हैं |इन स्कूल स्वामियों की संवेदनाएं बिल्कुल मर चुकी हैं | देर से फीस लेने के मामले में अन्य नामी-गिरामी स्कूल भी पीछे नहीं हैं। नेगी ने कहा कि मध्यम वर्गीय व गरीब अभिभावक अपने पेट काटकर अपने बच्चों को अच्छी तालीम देने के उद्देश्य से इन निजी समस्याओं में पढ़ते हैं, लेकिन किसी कारण से बीमारी, दुर्घटना, रोजगार में मंदी, शादी-विवाह आदि दुर्भाग्यपूर्ण खर्चों की वजह से फीस जमा करने में थोड़ी-बहुत देर कर देते हैं, जिसका फायदा ये प्राइवेट विद्यालय बखूबी जानते हैं |नेगी ने हैरानी जताई कि इस विद्यालय एडवांस में दो-तीन महीने की फीस जमा करवा लेते हैं पर कोई अलग से ब्याज या भुगतान नहीं देते, लेकिन दो दिन भी फीस लेट हो जाए तो जुर्माना वसूलते हैं | बात यह है कि यह सारा खेल अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन इन स्कूलों के आगे इनकी घिग्गी बंध जाती है। मोर्चा मंत्री व अधिकारियों को आगाह करता है कि इसके सिद्धांतों पर, अन्यथा आर-पार की लड़ाई होगी। घेराव/प्रदर्शन में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, मोहम्मद असद, सलीम मुजीबुर्रहमान, एम ए सिद्दीकी, अशोक चंदोक, आर.पी. सेमवाल, गुरचरण सिंह, विक्रम पाल, सायरा बानो, रूपचंद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, सुरेंद्र गौड़, सरोज गांधी, नरेंद्र तोमर, भीम सिंह बिष्ट, गौरी रावत, राजू चौधरी, टीटू अग्रवाल, एसएन शर्मा, दीपांशु अग्रवाल, विनोद जैन, जगदीश रावत , दीपक अग्रवाल, नानक सिंह, निशा खातून निशा, संजय गुप्ता, पंकज कुमार, बॉबी गुप्ता, शकील अहमद, अनिसुर्रहमान, नरेश ठाकुर, भजन सिंह नेगी, विनय सजवान, नरेंद्र तोमर, प्रमोद शर्मा, प्रवीण, प्रवीण कुमार, खुर्शीद, गौरव लोढ़ा , सुमन लता, बृजभूषण,चौ. मामाराज, नितिन प्रधान, धर्म सिंह चौधरी, जयपाल सिंह, सतीश सेमवाल, मनीष नेगी, नजराना, शकील, श्रवण गर्ग, सलीम मिर्जा, विनोद टाइट्स, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe