उत्तराखंड प्रदेश फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक फिल्मों का निर्माण करने वाला प्रदेश बनते जा रहा है बीते सफ्ताह में ही करीब आधा दर्जन फिल्मों के रिलीज व पोस्टर लॉन्च होने से प्रदेश में माहौल फिल्मी बना हुआ है वहीं सरकार के उत्तराखंड को फ़िल्म डेस्टिनेसन के रूप में विकसित किए जाने की योजना को भी पंख लग रहें है,
इसी क्रम में एक और गढ़वाली फीचर फिल्म (खोलि का गणेशा) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की मुख्य अथिति के तौर पर इस ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में जागर सम्राट पदम् श्री डॉ प्रीतम भरतवाण शामिल हुए पहुँचते ही उनके द्वारा गाए गए गीत से कार्यक्रम में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए
इस ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें रंगकर्मी मदन डुकलान, वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अंजली नौरियाल, संजय कुमोला, दीपक रावत व फ़िल्म की समस्त कास्ट मौजूद रही ,जिन्हें फ़िल्म के निर्माता आशीष ध्यानी द्वारा बूके देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता अविनाश ध्यानी ने कहा की वो पिछले कई वर्षों से सिनेमा जगत में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि उत्तराखंड की खूबसूरती, उसकी कहानियां और संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाना उनका कर्तव्य है। इसी प्रयास में उन्होंने हिंदी फीचर फिल्म “72 Hours: Martyr Who Never Died” बनाई, जो राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की वीरता पर आधारित थी। इस फिल्म को अपार सफलता और सराहना मिली।