
देहरादून के दून अस्पताल में प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने मरीजों को बांटे फल
पच्चीस सालों में दूरस्थ क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाई मनवांछित स्वास्थ्य सेवा
पहाड़ी जिलों में अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं का भयंकर टोटा
सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाए जा रहे रजत जयंती समारोह पखवाडे के अंतर्गत आज कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जनपदों में जिला अस्पतालों , सीएचसी पीएचसी व निजी अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए। टिहरी ,उत्तरकाशी, पौड़ी , चमोली, रुद्रप्रयाग हरिद्वार समेत कुमाऊं के सभी जिलों में पार्टी जिला अध्यक्षों महानगर अध्यक्षों ने अपने अपने जिलों में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए।
देहरादून में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ दून अस्पताल( मेडिकल कॉलेज ) पहुंच कर १६७ मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर श्री धस्माना ने सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य बीमारी और उनके उपचार की स्थिति पर बातचीत की। अनेक मरीज गढ़वाल के दूर दराज के जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग,पौड़ी व उत्तरकाशी, हरिद्वार से व बिजनौर उत्तरप्रदेश से इलाज के लिए आए हुए हैं। श्री धस्माना व डाक्टर गोगी जनरल वार्ड, ऑर्थोपेडिक वार्ड, सर्जरी वार्ड व पीडियाट्रिक्स वार्ड गए और मरीजों को फल वितरित किए व उनसे हाल चाल जाना। श्री धस्माना ने अस्पताल के अधिकारियों से मरीजों के उचित उपचार के लिए कहा।
फल वितरण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि राज्य निर्माण के पच्चीस साल पूरे होने के बाद भी आज प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं जर्जर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ जनपदों में अस्पतालों में सामान्य हड्डी , सर्जरी , न्यूरो, हार्ट के उपचार की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण आज जिलों के अस्पताल मात्र रेफरल अस्पताल बन कर रह गए हैं और पहाड़ की जनता जिसने राज्य के लिए यह सोच कर संघर्ष किया बलिदान दिए कि राज्य का निर्माण होगा तो हमको हमारे घरों के आस पास ही सीएचसी पीएचसी व जिला अस्पतालों में इलाज मिलेगा किंतु पच्चीस साल बाद भी जब उनको इलाज के लिए देहरादून, ऋषिकेश एम्स, हल्द्वानी आना पड़ रहा है ऐसे में वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि पहाड़ों में अस्पतालों की दुर्दशा के बारे में इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसी साल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के जिले पौड़ी में जिला अस्पताल में बस दुर्घटना के घायलों का इलाज टॉर्च व मोमबत्ती की रौशनी में करनी पड़ी।
महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि जब से दून अस्पताल मेडिकल कॉलेज बना तब से देहरादून के मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल के धक्के खाने पड़ रहे हैं जहां डॉक्टर हो उपलब्ध नहीं होते।
आज देहरादून के कार्यक्रम में श्री धस्माना व डाक्टर गोगी के साथ प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल,श्री राजेश पुंडीर, श्रीमती शिवानी थपलियाल, श्री राम गोपाल वर्मा, श्री गोपाल गड़िया, श्री इलियास अंसारी, श्री लक्की राणा, श्री वीरेंद्र पंवार , श्री आदर्श सूद, श्री गगन छाछर, श्री सुनील जायसवाल, श्री रविश जमाल, श्री आनंद सिंह पुंडीर, श्री पुनीत चौधरी उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
