सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्र घुतु पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा पीड़ित दुर्गा देवी से मुलाकात की। इस दौरान वह सीएम को भावुक हुई। उन्होंने क्षेत्र के पीड़ितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने कहा कि जिला प्रशासन को कहा गया है कि आसपास के क्षेत्र का आकलन करें प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी। बता दें की भिलंगना ब्लॉक के घुत्तु क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई गांव में भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश से किसी अनहोनी के आशंका में ग्रामीणों ने समय रहते अपने घर छोड़ दिए। जिससे जनहानि होने से बच गई । मलबे के सैलाब के बीच लोगों को अपनी जान बचाने के लिए रात को अंधेरे में घर छोड़कर भागना पड़ा। लेकिन कमरों में बंधे करीब 16 गोवंश की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 9 आवासीय मकान पूर्ण रूप से कहीं आशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं । भिलंगना पट्टी में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश से तबाही मचा दी थी। लोग बुधवार सुबह तक बारिश थमने तक का इंतजार करते रहे। जगह-जगह हुए भूस्खलन और तूफान पर आए गाड गादेरों में आए मलबे की चपेट में आने से कई आवासीय मकान तबाह हो गए।