Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडसीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित घुत्तु...

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित घुत्तु गांव पहुंच कर बांटा आपदा प्रभावितों का दर्द, सीएम को देखकर भावुक हुए आपदा पीड़ित

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्र घुतु पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा पीड़ित दुर्गा देवी से मुलाकात की। इस दौरान वह सीएम को भावुक हुई। उन्होंने क्षेत्र के पीड़ितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने कहा कि जिला प्रशासन को कहा गया है कि आसपास के क्षेत्र का आकलन करें प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी। बता दें की भिलंगना ब्लॉक के घुत्तु क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई गांव में भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश से किसी अनहोनी के आशंका में ग्रामीणों ने समय रहते अपने घर छोड़ दिए। जिससे जनहानि होने से बच गई । मलबे के सैलाब के बीच लोगों को अपनी जान बचाने के लिए रात को अंधेरे में घर छोड़कर भागना पड़ा। लेकिन कमरों में बंधे करीब 16 गोवंश की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 9 आवासीय मकान पूर्ण रूप से कहीं आशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं । भिलंगना पट्टी में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश से तबाही मचा दी थी। लोग बुधवार सुबह तक बारिश थमने तक का इंतजार करते रहे। जगह-जगह हुए भूस्खलन और तूफान पर आए गाड गादेरों में आए मलबे की चपेट में आने से कई आवासीय मकान तबाह हो गए।
अतिवृष्टि से आए मलबे से जोगी अदा गांव की धनपति देवी पत्नी चैट सिंह का चार कमरों का मकान रसोईघर और शौचालय धुस्त हो गया इसी इसी उनके मकान के ऊपर भारी भरकम एक पेड़ भी टूट कर गिर गया उन्होंने रात को भागकर जान बचाई इसी गांव में सोनी देवी का पांच कमरों का मकान ध्वस्त हो गया उनके गौशाला में बंदी दो गए और एक बछड़ा मलबे में दब गया इसी प्रकार धन सिंह गौशाला में बंदे दो वचनों की माला में ढककर मौत हो गई गांव के केदार सिंह रणजीत सिंह का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया खतरे को देखते हुए कुंवर देवी रोशनी देवी सबल सिंह गोविंद सिंह नत्थी सिंह गोपाल सिंह रणवीर सिंह बाल सिंह विजय सिंह महेंद्र सिंह को भी अपने घर छोड़कर जाना पड़ा सभी प्रभावित अपने रिश्तेदारों में रिश्तेदारों के घर चले गए थे मेंदू मेंदू सिंडवाल गांव में चंद्रभूषण की चार दुकान क्षत्रिग्रस्त हो गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News