भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, कई जिलों के अध्यक्ष हुए रिपीट, कई जिलों में नए कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका। सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की आज घोषणा कर दी है , इसबार जँहा एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है । ये रही नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट
1.सिद्धार्थ अग्रवाल -देहरादून महानगर
2. मीता सिंह, -ग्रामीण
3.नैनीताल- प्रताप सिंह बिष
4.चम्पावत -गोविन्द सावंत
5.ऋषिकेश-राजेन्द्र तड़ियाल
6.कोटद्वार -राज गौरव नोटियाल।
7.उत्तर काशी- नागेंद्र चौहान
8. पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी
9.अल्मोड़ा -महेश नयाल
10. बागेश्वर- प्रभा गड़िया
11. टिहरी -उदय रावत
12- पौड़ी – कमल किशोर रावत
13.रुद्रप्रयाग -भारत भूषण भट्ट
14. चमोली- गजपाल वर्तवाल
15.रुद्रपुर -कमल जिन्दल
16-रूड़की- डॉ मधु
17-काशीपुर-मनोज पाल
18. रानीखेत-उदय रावत
19. काशीपुर -मनोज पाल
देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है वंही देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एकबार फिर संगठन ने मौका दिया है इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।
प्रदेश भाजपा के भीतर इस बात की चर्चा भी काफी गर्म है कि संगठन के नए कप्तान का ऐलान इस महीने हो सकता है। अब सवाल यह है कि प्रदेश संगठन की कमान किस चेहरे के हाथों में होगी। इन सभी प्रश्नों के मध्य वरिष्ठ युवा और महिला चेहरों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई नाम संगठन के बीच चर्चाओं में है। प्रदेश में संगठित चुनाव की जहां तक बात की जाए तो पार्टी मंडल अध्यक्ष का ऐलान कर चुकी है। 19 संगठन की जिलों के अध्यक्ष पद पर जिन चेहरों के कमान सौंपी जानी है उनके नाम के पैनल पार्टी केंद्रीय नेतृत्व को भेज चुकी है।