मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ उपचुनाव के तहत जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। आज सीएम धामी ने गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचकर श्री कोट भैरव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की, साथ ही शहीद वासुदेव सिंह के परिजनों से भेंट कर उनका हाल जाना। इसके पश्चात सीएम धामी ग्रामीणों के साथ झुमेलों नृत्य में शामिल होकर प्रारंमपरिक संस्कृति को संरक्षित करने में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने सारकोर्ट महिला मंगल दल को सांस्कृतिक व अन्य सामग्री खरीदने के लिए एक लाख की धनराशि का चेक भी दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आदर्श गांव के रूप में सारकोट गांव को विकसित किया जाएगा। हमारी डबल इंजन की सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सभी गांव को आदर्श बनाने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए आजीविका के नए अवसर प्रदान करने के साथ ही अनेक प्रभावी कार्य किया जा रहे हैं।