Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित...

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम “श्रीमती गांधी ने देश को दिया क्रांतिकारी नेतृत्व” – सुरेंद्र शर्मा

 

देहरादून: लौह महिला के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने भारत को क्रांतिकारी नेतृत्व दिया। उनके सशक्त नेतृत्व में भारत ने दुनिया के सामने एक मजबूत राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा, “इंदिरा जी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर सैन्य शक्ति का लोहा मनवाया।”

पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा, “इंदिरा गांधी दूरदर्शी नेता थीं, जिन्होंने हरित क्रांति के माध्यम से भारत को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया।” वहीं, प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट ने उनके प्रिवी पर्स को समाप्त करने के ऐतिहासिक फैसले को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में एक नया अध्याय लिखा।

इंदिरा गांधी की धर्मनिरपेक्षता और बलिदान को किया याद
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सूर्यकांत धस्माना ने कहा, “श्रीमती गांधी एक सच्ची धर्मनिरपेक्ष और गरीबों की हितैषी नेता थीं। उन्होंने गरीबी उन्मूलन के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं। उनकी दूरदर्शिता ने देश को नई दिशा दी।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी हत्या से पहले खुफिया एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा में तैनात अल्पसंख्यक सिपाहियों को हटाने की सलाह दी थी, लेकिन श्रीमती गांधी ने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, “अगर हम ऐसा करते हैं तो हम धर्मनिरपेक्ष कैसे रहेंगे।” इसी साहस और धर्मनिरपेक्षता के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।

गरीबों के लिए था इंदिरा गांधी का विशेष योगदान
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा, “देशभर की मलिन और गरीब बस्तियों को बसाने में इंदिरा गांधी का बड़ा योगदान रहा है। आज भाजपा सरकारें इन्हीं बस्तियों को उजाड़ने में लगी हुई हैं।”

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री पूर्ण सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री श्री महेंद्र नेगी, श्री जगदीश धीमान, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्री ललित भद्री, श्री अनुज दत्त शर्मा, श्री राजकुमार जायसवाल, श्री अभिनव थापर, श्री दलबीर बर्तवाल, श्रीमती सावित्री थापा, कुमारी वंदना राही, श्री शोभा राम, श्री आदर्श सूद, श्री सूरज छेत्री समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन इंदिरा गांधी के योगदानों को याद कर और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर किया गया।

*सादर,*
*सूर्यकांत धस्माना*
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News