बनारसी से कांचीपुरम तक: सिल्क की विरासत का उत्सव देहरादून में
नेशनल सिल्क एक्सपो: पारंपरिक बुनाई और शिल्प का देहरादून में संगम
देहरादून के पैसिफिक मॉल में 16 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए बुनकर और शिल्पकार अपने हाथों से बनाए गए सिल्क और अन्य वस्त्रों के साथ उपस्थित हैं। एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य देश की पारंपरिक वस्त्र कला को बढ़ावा देना और लोगों को सिल्क की विभिन्न शैलियों से परिचित कराना है।
इस एक्सपो में बनारसी सिल्क, कांचीपुरम सिल्क, भागलपुरी सिल्क, तसर सिल्क, इराकल सिल्क और अन्य क्षेत्रीय प्रकार के सिल्क वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां साड़ियों, दुपट्टों, सूट्स, स्टोल, और अन्य परिधानों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। इसके अलावा, कारीगर अपनी पारंपरिक बुनाई तकनीकों और डिज़ाइनों को प्रदर्शित कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को खास अनुभव मिलेगा।
नेशनल सिल्क एक्सपो में कई प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां हस्तशिल्प और हैंडमेड ज्वेलरी भी प्रदर्शित की जा रही हैं। स्थानीय लोग और पर्यटक इस एग्जीबिशन में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और देश के विभिन्न भागों से आए सिल्क के अद्भुत कलेक्शन को सराह रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां बुनकरों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने और लोगों को भारतीय संस्कृति और विरासत से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं।
यह एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा, और इसमें प्रवेश नि:शुल्क है। यह आयोजन देहरादून के लोगों के लिए एक खास अवसर है, जिसमें वे सिल्क की अनोखी विरासत और विभिन्नता का आनंद ले सकते हैं।