Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने आज देहरादून में आयोजित 'विजय दिवस श्रद्धांजलि समारोह' में...

सीएम धामी ने आज देहरादून में आयोजित ‘विजय दिवस श्रद्धांजलि समारोह’ में पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को किया नमन

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित विजय दिवस श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचकर राष्ट्र की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि वर्ष 1971 में आज के दिन हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम के कारण ही हमने पाकिस्तान को हराया था और पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करना पड़ा था । आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही है। हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सैनिकों के आश्रितों को वरीयता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है, साथ ही हमने वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को मिलने वाली अनुदान राशि को भी बड़ा दिया है। हमारी सरकार वीर जवानों के बलिदान और समर्पण को नमन करती है। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शहीदों की वीरांगनाओं एवं माताओं को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News