Wednesday, January 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडकेमिस्ट्री विद जसप्रीत चैनल पर मिलेगी बच्चों को परीक्षा के लिए सहायक...

केमिस्ट्री विद जसप्रीत चैनल पर मिलेगी बच्चों को परीक्षा के लिए सहायक पठन सामग्री

 

देहरादून, परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है और बच्चों पर परिक्षा का दबाव भी साफ देखा जा सकता है। प्रदेश के तमाम स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है तो कुछ स्कूलों का प्रदर्शन विषम परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट देखने को मिलता है। प्राय: देखा जाता है कि स्कूल के बच्चों को स्कूल के बाद अतिरिक्त कोचिंग भी लेनी पड़ती है जोकि परिजनों की जेब पर अच्छा खासा वजन डालती है। ऐसे में बहुत से शिक्षक एवं समाजसेवी उन बच्चों के लिए खुद को समर्पित कर चुके हैं जोकि आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं और कोचिंग का अतिरिक्त खर्च उनके परिजनों द्वारा वहन नहीं किया जा सकता है। ऐसी ही प्रदेश की एक शिक्षिका हैं जसप्रीत कौर अरोड़ा। जसप्रीत रसायनशास्त्र की शिक्षिका हैं, उन्होंने अपनी परास्नातक की शिक्षा विश्व ख्याति प्राप्त देश के पहले कृषि विश्वविद्यालय, गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर से ग्रहण की है। साथ ही वह सीबीएसई बोर्ड के एक स्थानीय स्कूल में अपना शिक्षण कार्य कर रही हैं। जसप्रीत कौर ने जब बच्चों को कोचिंग की समस्या से जूझता देखा तो उन्होंने स्वयं का एक यूट्यूब चैनल आरम्भ किया जिसका नाम है केमिस्ट्री विद जसप्रीत। जसप्रीत बताती हैं कि अपने इस चैनल के माध्यम से वह जनवरी से लगातार बच्चों को कैमिस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर आसान तरीके से समझाते हुए वीडियो उपलब्ध करा रही हैं जोकि पूर्णत: नि:शुल्क है। विडियो के कमेंट में बच्चों की डिमांड के अनुरूप भी विभिन्न विषयों पर उनके द्वारा विडियो साझा किये जाते हैं। जसप्रीत ने बताया कि उनके चैनल को देख कर दिल्ली व अन्य जगह के बच्चों के भी मैसेज उनको मिले जो अपने संशय को‌ दूर करने के लिए विभिन्न विषयों पर विडियो की मांग करते हैं। बताया कि जब बच्चों कि प्रतिक्रिया मिलती है तो खुशी होती है कि जिस उद्देश्य से यह शुरू किया था वह सही दिशा में अग्रसर है और अच्छा लगता है कि वह बच्चों को अपनी शिक्षा व लम्बे अनुभव का लाभ पहुँचा पा रही हैं। वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाएं भी नजदीक हैं और जिनका बोर्ड नहीं है उनकी भी परीक्षाएं होनी हैं ऐसे में जसप्रीत का कहना है कि वह कैमिस्ट्री के अधिक से अधिक महत्वपूर्ण विषयों को अपने आसान व सरल अंदाज में अपने चैनल कैमिस्ट्री विद जसप्रीत पर साझा करेंगी जिससे बच्चों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। जसप्रीत का कहना है कि शिक्षा ही हमारे समाज को‌ सही मायने में मजबूत बना सकती है, यदि कोई सामर्थ्यवान नहीं है और उसके घर में आभावों के बावजूद कोई शिक्षित हो जाए तो वह पूरे घर की स्थिति को सुधार कर मजबूत बना सकता है। इसीलिए उनका यह मिशन जब तक क्षमता है तब तक चलता रहेगा उनका कहना है कि यदि एक भी बच्चे का भविष्य उनकी दी हुई शिक्षा से सुधरता है तो उनकी मेहनत सफल होगी।

जसप्रीत कौर अरोड़ा, शिक्षिका – रसायन शास्त्र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News