पहले राज्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को साधारण बस या फिर स्लीपर ट्रेन से सफर करना पड़ता था लेकिन अब खिलाड़ियों को सरकार द्वारा आवागमन के लिए एसी बस और ट्रेन के एसी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसे लेकर शासनादेश जारी हो गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार राज्य के खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार कई अहम फैसले ले रही है। पूर्व में खिलाड़ियों को यात्रा करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने खिलाड़ियों को यात्रा में आ रही परेशानियों के समाधान के लिए शासनादेश जारी किया है। पहले हमारे राज्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को साधारण बस या फिर स्लीपर ट्रेन में सफर करना पड़ता था लेकिन नए शासनादेश जारी होने के बाद अब खिलाड़ियों को एसी बस या फिर ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर करने की सुविधा मिलेगी। खेल मंत्री ने कहा कि निश्चित ही राज्य के खिलाड़ियों को अब सफर करने में पहले की तरह दिक्कते नहीं आएंगी। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य के समस्त खिलाड़ियों के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं। आज खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री उदीयमान योजना हो, आउट ऑफ टर्न जॉब की सुविधा हो या फिर सरकारी नौकरी में चार आरक्षण की सुविधा हो ,कई योजनाओं के आज खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं।