Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडसीबीएससी के साथ एनडीए में भी डीडीए के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

सीबीएससी के साथ एनडीए में भी डीडीए के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

👉डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने की प्रथम पग के सुपर 30 कैडेट्स नामों की घोषणा
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी द्वारा संचालित फॉउंडेशन कोर्स “प्रथम पग” के छात्रों का सीबीएससी के साथ एनडीए में भी शानदार प्रदर्शन रहा। डीडीए के प्रथम पग का यह पहला बैच था, बावजूद इसके सीबीएससी 12वीं में डीडीए का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। सुपर 30 में आने वाले चार छात्रों ने एनडीए रिटर्न क्लियर किया है व 11 छात्रों का चयन मर्चेंट नेवी में हुआ है। 06 छात्रों ने 90% से ज्यादा, 40 छात्रों ने 80% से ज्यादा व 65 छात्रों ने 70% से ज्यादा अंक हासिल किये।

👉गौतम कुमार का एनडीए में फ़ाइनल सलेक्शन
प्रथम पग के छात्र गौतम कुमार पहले ही एनडीए रिटर्न व एसएसबी क्लियर कर चुके हैं, उन्हें केवल सीबीएससी के परिणाम का इंतजार था, वहीं 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम पग में टॉप किया। 95.5 % अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले वाले राजवीर यादव व 94.6% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले दीपक देव ने एनडीए-I 2024 का रिटर्न एग्जाम क्लियर किया है। वहीं 91.8% अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल करने वाले यश संजय ने भी एनडीए रिटर्न क्लियर किया है।

👉प्रथम पग के सुपर 30 कैडेट्स के नामों की घोषणा
डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने सफल होने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अपने जीवनकाल में ऐसा कुछ जरूर करें जो लोगों की प्रेरणा बन सके। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि डीडीए स्कूलिंग के साथ-साथ आर्म्ड फोर्स व मर्चेंट नेवी की तैयारी कराई जाती है। वहीं उन्होंने बताया कि बीते 19 साल में डीडीए के 13 हजार से ज्यादा छात्र इंडियन आर्म्ड फोर्स के साथ मर्चेंट नेवी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने सीबीएससी 12वीं के परिणाम आने के बाद प्रथम पग के सुपर 30 कैडेट्स के नामों की घोषणा की।

👉प्रथम पग के सुपर 30 कैडेट्स
👉टॉप 10
96.4% अंक लेकर गौतम कुमार पहले स्थान पर रहे। जबकि 95.5% अंक लेकर राजवीर यादव दूसरे व 94.6% अंक लेकर दीपक देव तीसरे स्थान पर रहे।
92.2% अंकों के साथ पारस चौथे, 91.8% अंक लेकर यश संजय 5वें, 91.8% अंक लेकर निखिल यादव छठे, 90% अंक लेकर मानव 7वें, 89.2 अंक लेकर विनीत विशाल 8वें, 89% अंकों के साथ श्रेय 9वें, 88.8% के साथ उत्कर्ष 10वें स्थान पर रहे।

👉टॉप 20
जबकिआयुष लौहार 88.8% अंक लेकर 11वें, गौतम राज 87.6% अंक लेकर 12वें, श्रेयस मोहिते 87.2% अंक के साथ 13वें, देवप्रीत 87% अंक लेकर 14वें, रौनक राज 87% अंक लेकर 15वें, मयंक पटेल 86.8% अंकों के साथ 16वें, प्रितेश यादव 86% अंक लेकर 17वें, श्रीवार निर्वाण 85.8% अंक लेकर 18वें, ज्ञानेंद्र यादव 85% अंक लेकर 19वें व 85% अंक लेकर ओम पी जयसवाल 20वें स्थान पर रहे।

👉टॉप 30
वहीं मोहित कोश्यारी 84.4% अंक लेकर 21वें, संचित मंझरेकर 84.2% अंक लेकर 22वें, हर्ष शर्मा 84% अंक लेकर 23वें, आदित्य त्रिपाठी 83.6% अंक लेकर 24वें, जय कुमार 83.4% अंक लेकर 25वें, अरमान नंदी 83% अंक लेकर 26वें,अनिकेत नेगी 83% अंक लेकर 27वें, तनिष्क सिंह 83% अंक लेकर 28वें, शिवा कृष्णा 83% अंक लेकर 29वें व सरनदीप सिंह 83% अंक लेकर 30वें स्थान पर रहे।

👉प्रथम पग के लिए प्रारम्भ है एडमिशन प्रकिर्या
संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी द्वारा संचालित फॉउंडेशन कोर्स “प्रथम पग” में एडमिशन प्रकिर्या शुरू हो गई है व ज्यादातर सीटें भरी जा चुकी है। बॉयज के लिए 09वीं व 11वीं कक्षा व गर्ल्स के लिए 11वीं में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो डीडीए की वेब साइड www.doondefenceacdemy.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या डीडीए के 9897030757, 7895616868, 7895626868, 8979558001 इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

Important link:
Website: https://www.doondefenceacademy.com/
Blog: https://doondefenceacademy.com/blog/
DDA Digital: https://www.ddaonlineclasses.com/
Our Social Media Links:
Facebook: https://www.facebook.com/doondefence/
Twitter: https://twitter.com/DoonDefence
Instagram https://www.instagram.com/doondefenceacademy
Youtube: https://www.youtube.com/sandeepsirdoondefenceacademy
Linkedin: http://www.linkedin.com/in/doondefenceacademy
Telegram: https://t.me/SandeepSirDoonDefenceAcademy
Play Store: https://play.google.com/store/apps/details…
☑️Admission Assistance:
9897030757, 7895616868
7895626868, 8979558001
☑️WhatsApp Assistance:
7060016868

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News