पूरे देश में तेज होगा वोट चोरी के खिलाफ अभियान – सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक वोट चोरी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं का मार्च के दौरान पुलिस द्वारा इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं नेता विपक्ष लोकसभा श्री राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ,समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव , पूर्व मंत्री व एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार समेत तमाम नेताओं की गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने इस कार्यवाही को सत्ताधारी भाजपा सरकार व पार्टी की बौखलाहट करार देते हुए कहा कि श्री राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का जो खुलासा सारे देश के सामने किया है उसका कोई संतोषजनक जवाब ना तो चुनाव आयोग के पास है और ना ही केंद्र की सरकार के पास इसलिए अब वे चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत को चित्रार्थ करते हुए उल्टा राहुल गांधी व इंडिया गठबंधन के नेताओं पर देश की जनता को गुमराह करने के हास्यास्पद आरोप लगा रहे है । इंडिया गठबंधन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री धस्माना ने कहा कि आज देश के चुनाव आयोग जो कि एक स्वतंत्र व स्वायत्तशासी संवैधानिक संस्था है और जिस के ऊपर देश की जनता के सबसे बड़े अधिकार अपनी सरकार चुनने का अधिकार की रक्षा करने की जिम्मेदारी है वहीं चुनाव आयोग देश के सत्ताधारी राजनैतिक दल भाजपा के साथ मिल कर वोटों की चोरी करवा कर भक्षक की भूमिका अदा कर रहा है तो यह देश के लोकतंत्र के लिए व देश के संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा है जिसके खिलाफ श्री राहुल गांधी पुख्ता सुबूतों के साथ मैदान में उतरे हैं और उनकी इस लड़ाई को देश के सभी प्रमुख दलों का समर्थन मिल रहा है।
श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन इस मुहिम को पूरे देश में व्यापक पैमाने पर आंदोलन के रूप में चलाएंगे और उत्तराखंड में भी वोट चोरी के खिलाफ पार्टी हर स्तर पर अभियान चलाएगी।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड