उत्तरांचल विश्वविद्यालय व दुबई स्थित कनवेंशन-360 में महत्वपूर्ण करार
देहरादून 3 अप्रैल। उत्तरांचल विश्वविद्यालय में आज ‘एलुमनाई टॉक सिरिज – 2025’ का शुभारम्भ एक समारोह आयोजि कर किया गया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जोशी इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थे। लॉ कॉलेज देहरादून की पूर्व छात्रा, दुबई की नामचीन लॉ फर्म ‘कनवेंशन-360’ की प्रबन्ध निदेशक एवं आइकॉन ऑफ यू0ए0ई0 की अवार्डी सुश्री तानवी गर्ग कार्यक्रम की मुख्य वक्ता थी। इस अवसर पर उत्तरांचल विश्वविद्यालय एवं कनवेंशन-360 के मध्य एक महत्वपूर्ण करार हुआ जिसके चलते लॉ कॉलेज देहरादून में विधि की शिक्षा ले रहे छात्रों को दुबई सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में इन्टर्नशिप एवं प्लेसमेंट का अवसर प्रदान किये जायेंगे।
उत्तरांचल विश्वविद्यालय के उपकुलपति एवं एलुमनाई एसोसिएशन के डीन प्रो0 राजेश बहुगुणा ने बताया कि वर्षभर चलने वाले इस कार्यक्रम में उत्तरांचल विश्वविद्यालय की विभिन्न संकायों से शिक्षा लेकर देश व दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है। ये पूर्व छात्र अपनी सफलता के गुर सिखायेंगे। साथ ही छात्रों की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के लिए महत्वपूर्ण करार किये जायेंगे।
अपने सम्बोधन में तानवी गर्ग ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2010 में लॉ कॉलेज देहरादून से एल0एल0बी0 की पढ़ाई पूर्ण की और लॉ फर्म की कार्यप्रणाली व सम्भावनाओं को समझना प्रारम्भ किया। निसंदेह संघर्ष बहुत करना पड़ा पर अंनतः उन्हे दुबई में अपनी लॉ फर्म ‘कनवेंशन-360 को स्थापित करने का अवसर मिला। विदेशी धरती पर अपनी सफलता से उत्साहित तानवी गर्ग न अपनी लॉ फर्म की शाखाएं शारजाह, आबुधाबी व मुम्बई में भी खोल दी है। उन्होंने छात्रों से कहा कि नौकरी चाहे सरकारी हो अथवा प्राइवेट वह केवल नौकरी ही होती है और अपने स्टार्टअप के आप स्वयं मालिक होते है। लॉ के क्षेत्र में स्टार्टअप की अपार सम्भावनाएं हैं बशर्ते कि आपमें विषयज्ञान एवं आत्मविश्वास भरपूर हो। उन्होंने कहा कि लॉ कॉलेज देहरादून में ली शिक्षा व संस्कार उनके जीवन के सर्वोत्तम प्रेरणादाय स्रोत बने।
विश्वविद्यालय की उपाध्यक्षा सुश्री अंकिता जोशी ने कहा कि कनवेंशन-360 के संग हुआ महत्वपूर्ण करार लॉ कॉलेज देहरादून के छात्रों का विदेशों मे प्लेसमेंट व इन्टर्नशिप का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने तानवी गर्ग की असामान्य उपलब्धि पर बधाई दी।
अपने सम्बोधन में श्री जितेन्द्र जोशी ने कहा कि तानवी गर्ग ने विदेशी धरती पर न केवल सफल लॉ फर्म को स्थापित किया बल्कि आईकॉन ऑफ यू0ए0ई0 का खिताब पाने वाली भारतीय महिला भी बनी। उत्तरांचल विश्वविद्यालय को अपनी इस पूर्व छात्रा पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल विश्वविद्यालय की विभिन्न संकायों से शिक्षा लेकर 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं आज भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में अपनी-अपनी सफलता के कीर्तिमान रचने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर स्थापित विश्वविद्यालय का एलुमनाई नेटवर्क हमारे छात्रों का सच्चा मार्गदर्शक व प्रेरणा स्रोत बनेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कनवेंशन 360 के प्रबन्ध निदेशक गणेश तिवारी, प्रो० पूनम रावत, एच0 आर0 हैड सुश्री नैनी, अन्य अधिकारीगण प्रशान्त अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, नीलम गर्ग, मानसी ममगंई, अरूण गौडियाल, प्रो0 अनिल दीक्षित, गरिमा चुफाल, सौरभ राजवंशी, नेना भट्ट, प्रतिक्षा रावत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।