आज कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश अध्यक्ष कारन माहरा ने भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर नैनीताल कमिश्नरी का किया घेराव
उत्तराखंड सरकार की कुरीतियों और विफलताओं के खिलाफ आज नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकालकर नैनीताल कमिश्नरी का घिराव किया। कांग्रेस का कहना है कि राज्य की भाजपा सरकार सोई हुई है और उसे जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है । इस प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष से कारण मारा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।