उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कल देहरादून स्थित राजभवन में एक प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन किया। 2 अक्टूबर, 2024 को गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महोदय ने प्लास्टिक बैंक की स्थापना की घोषणा की।
इस कार्यक्रम का समन्वयन उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूकेपीसीबी) द्वारा किया गया, और हमें सूचित किया गया कि प्लास्टिक बैंक का शुभारंभ राजभवन में हमारी भागीदारी के साथ किया जाएगा।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें श्री आर.के. सुधांशु, आईएएस, प्रमुख सचिव- वन और पर्यावरण, उत्तराखंड सरकार; डॉ. धनंजय मोहन, आईएफएस, हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स, उत्तराखंड सरकार; और डॉ. पराग धकाते, आईएफएस और सदस्य सचिव, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उपस्थित थे, साथ ही कई अन्य सरकारी अधिकारी और विभिन्न गैर सरकारी हितधारक भी शामिल हुए।
विनम्रता के साथ मैं यह जोड़ना चाहूंगा कि देहरादून के राजभवन में हमारे 211वें प्लास्टिक बैंक की स्थापना इस परियोजना द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न प्रभाव का प्रमाण है। हमें उम्मीद है कि उत्तराखंड सरकार के इस परियोजना में और अधिक सहभागिता के साथ, हम एक बड़ा प्रभाव उत्पन्न करने में सक्षम होंगे, जो इस सामुदायिक संचालित, पर्यावरण और सामाजिक पहल के माध्यम से संभव हो सकेगा।
आज हम देहरादून में प्लास्टिक बैंक अभियान के तहत लगभग 80,000 लोगों के साथ जुड़े हुए हैं, जिनमें प्लास्टिक बैंकों का नेटवर्क देहरादून-किमाड़ी-मसूरी मार्ग पर कई मैगी पॉइंट्स, स्कूलों, हॉस्टलों, विश्वविद्यालयों, शोरूमों, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालयों और अन्य स्थानों पर फैला हुआ है।
अंत में, हम एयरबस इंडिया के प्रति अत्यधिक आभारी हैं, जिन्होंने देहरादून और हमारे राज्य उत्तराखंड में प्लास्टिक बैंक परियोजना के क्रियान्वयन में समर्थन किया है। यह पहल केवल उनके उदार सहयोग और सहभागिता के कारण ही संभव हो पाई है।
🙏
धन्यवाद और शुभकामनाएं!
अनूप नौटियाल
देहरादून, उत्तराखंड