मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज कचहरी परिसर में शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड अपनी रजत जयंती में प्रवेश कर गया है।
सीएम धामी ने कहा कि हमारे राज्य आंदोलनकारी द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षो के परिणाम स्वरुप ही उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का भी इस अवसर पर स्मरण किया, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी के सपने के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं।