पीएम मोदी ने आज राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के अवसर पर उत्तराखंडवासियों को शुभकामनाएं दी, साथ ही 9 आग्रह भी किए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास के संकल्प को पूरा कर रही है। मोदी ने कहा कि आज 9 नवंबर है 9 का अंक शुभ माना जाता है यह शक्ति का प्रतीक होता है । इसलिए आज वह उत्तराखंड के लोगों से और यहां आने वाले पर्यटकों के सामने 9 आग्रह करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की स्थानीय बोलियों के संरक्षण के लिए सभी को आगे होना चाहिए। मोदी ने प्रदेशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की। पीएम में नौलाधारों का संरक्षण की भी बात कही। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद लोग अपने गांव जरूर जाएं और गांव के पुराने घरों को आबाद कर होमस्टे बनाएं। पर्यटकों से उन्होंने आह्वान किया की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। पीएम मोदी ने कहा कि वोकल फाॅर लोकल के तहत 5% स्थानीय उत्पादन जरूर खरीदें। धार्मिक स्थानों की मर्यादा का पालन करने के साथ ही पर्यटकों को ट्रैफिक नियमों का पालन भी करना चाहिए।
पीएम मोदी के नौ आग्रह
बोली भाषा का संरक्षण
एक पेड़ मां के नाम
स्वच्छ जल
उत्तराखंड में नौलाधारों की पूजा की जाने की परंपरा है इसलिए आज सभी अपने नौलाधारों को संरक्षित करते हुए पानी की स्वच्छता के लिए सभी अभियानों को गति देने का प्रयास करें
गांव से जुड़ाव
तिबारी वाले घरों को संवारे
पर्यटकों से अपील
सिंगल यूज प्लास्टिक से बचें
वोकल फाॅर लोकल
यातायात के नियम अपनाये
तीर्थो की मान्यता मर्यादा का पालन करें।