उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को राजकीय इण्टर काॅलेज, खदरी खड़क माफ, डोईवाला में हरेला पर्व के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंृखला के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत द्वारा हरेला पर्व को हरियाली का प्रतीक एवं प्रकृति के संरक्षण के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बताया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के समस्त स्थानीय लोग वर्षों से पर्यावरण एवं संस्कृति को परस्पर संरक्षित करते आ रहे जिससे समाज में कल्याण की भावना विकसित होती है। यूसर्क द्वारा प्रदेशभर में विद्यार्थियों के माध्यम से साप्ताहिक हरेला पर्व वृहद स्तर पर मनाया जा रहा है, जिससे भविष्य की पीढी को प्र्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र सिंह कंडारी जी के द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया।
यूसर्क की वैज्ञानिक डा0 मन्जू सुन्दरियाल के द्वारा हरेला पर्व को पर्यावरण के संरक्षण एवं जैवविविधता संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम मे यूसर्क द्वारा स्थापित वर्मी कम्पोस्टिंग उद्यमिता विकास केन्द्र के अन्तर्गत सुश्री कविता पाल द्वारा वर्मी कम्पोस्टिंग को पर्यावरण संरक्षण के दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया एवं इसके बनाने की विधि को प्रायोगिक माध्यम से समझाया।
कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रागंण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें फलदार वृक्ष लगाये गये। कार्यक्रम में यूसर्क से डा0 मन्जू सुन्दरियाल, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, ई0 उमेश जोशी एवं छात्र-छात्राओं व शिक्षकों सहित 250 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
डा0 भवतोष शर्मा
वैज्ञानिक, यूसर्क
मो0 8193099189